पुरनानगर में एक ही रात कई घरों में चोरी
मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर गांव में बुधवार की रात चोरों ने कई घरों से हजारों रुपये नकद, जेवर व बरतन पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया. पुरनानगर निवासी राजदा खातून पति मो हबीब के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने छह हजार […]
मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर गांव में बुधवार की रात चोरों ने कई घरों से हजारों रुपये नकद, जेवर व बरतन पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया. पुरनानगर निवासी राजदा खातून पति मो हबीब के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने छह हजार रुपये नकद व जेवर चुरा लिए. वहीं अहमद मियां के घर से चोरों ने पांच हजार नकद, 25 हजार रुपये के जेवरात, कपड़े व बरतन व उसके भाई मंजूर अली के कमरे से 13 हजार रुपये नकद, आभूषण आदि चुरा लिये. चोरों ने हाजी फरीद अली के घर व फरीद मियां की गुमटी का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने नवलशाही थाना में मामला दर्ज कराया गया है. एएसआइ कपिल मुनी राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.