धुंआडीह में समाजवादी पार्टी का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन डोमचांच. ग्राम धुंआडीह में समाजवादी पार्टी का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष प्रयाग यादव की अध्यक्षता में हुआ. संचालन बाल मुकुंद राम ने किया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव सह कोडरमा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गोपाल यादव व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव जयदेव चौधरी थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोपाल यादव ने कहा कि देश की आजादी को 67 साल हो गये और झारखंड को अलग हुए 14 साल हो गये, लेकिन आज भी लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. जंगल व आस-पास रहनेवाले लोग नदी व चुआं का पानी पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, भाजपा, राजद, झामुमो, आजसू, निर्दलीय सभी ने शासन किया, मगर झारखंड वासियों का भला नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव निकट है. ऐसे में यहां के जन प्रतिनिधि शिलान्यास व उदघाटन कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. विधायक मद से करोड़ों रुपये खर्च हुए, मगर विकास नहीं हो पाया. अगर सपा को मौका मिला, तो उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड का भी विकास किया जायेगा. वहीं जयदेव चौधरी ने कहा कि देश को सांप्रदायिकता व पूंजीवाद से खतरा है. जिलाध्यक्ष सुभाष राणा ने कहा कि सपा ही कोडरमा का विकास कर सकती है. अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष मो मुबारक ने कहा कि अल्पसंख्यकों का रुझान सपा की ओर है. इस मौके पर सुखदेव सिंह, डॉ भगवान दास, मुरली सिंह, बालेश्वर यादव, महावीर राणा, गंगाधर राणा, रामेश्वर महतो, मो कादिरी, धनपत महतो, रामजी चौधरी, राजेंद्र यादव, त्रिलोकी सुंडी, बैजनाथ दास, डॉ जय नारायण यादव, अर्जुन यादव, अनुज सिंह, दिलीप सिंह, सुरेश साव, रमेश सिंह आदि मौजूद थे.
उदघाटन व शिलान्यास कर लोगों को ठगा जा रहा है : सपा
धुंआडीह में समाजवादी पार्टी का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन डोमचांच. ग्राम धुंआडीह में समाजवादी पार्टी का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन प्रखंड अध्यक्ष प्रयाग यादव की अध्यक्षता में हुआ. संचालन बाल मुकुंद राम ने किया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव सह कोडरमा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गोपाल यादव व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव जयदेव चौधरी थे. सम्मेलन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement