रसोइये का शोषण कर रही सरकार : महादेव
फोटो – 24 कोडपी 10संबोधित करते महादेव राम जिला रसोइया संघ ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया15 नवंबर तक बकाया मानदेय नहीं मिला, तो 16 से 17 नवंबर तक जिले में मध्याह्न भोजन बंद कराया जायेगा : महादेव प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ ने शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसके […]
फोटो – 24 कोडपी 10संबोधित करते महादेव राम जिला रसोइया संघ ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया15 नवंबर तक बकाया मानदेय नहीं मिला, तो 16 से 17 नवंबर तक जिले में मध्याह्न भोजन बंद कराया जायेगा : महादेव प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ ने शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसके पूर्व कोडरमा पेट्रोल पंप से बसमतिया देवी व कुंती देवी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. समाहरणालय परिसर में धरना की अध्यक्षता बसमतिया देवी ने की. मुख्य वक्ता भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि रसोइयों के साथ राज्य सरकार भेदभाव बरत रही है. मात्र 26 रुपये में 12 घंटे इनसे काम लिया जाता है. एक तरफ राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण पर कार्यक्रम करती है. दूसरी तरफ रसाइयों का शोषण कर रही है. जिस देश में नारियों की पूजा होती है, उसी देश में महिलाओं से गुलामी कराया जा रहा है. रसोइयों के लिए चिकित्सा भत्ता की कोई व्यवस्था नहीं है. अगर इन्हें 15 नवंबर तक बकाया मानदेय नहीं मिला, तो 16 नवंबर से 17 नवंबर तक दो दिन पूरे जिले में मध्याह्न भोजन बंद करा दिया जायेगा. वहीं झारखंड राज्य महिला संगठन की प्रदेश संयोजिका सोनिया देवी ने कहा कि मनरेगा में एक दिन की मजदूरी 158 रुपये है, जबकि रसोइया को मात्र 26 रुपये प्रतिदिन मिलता है. यह मानदेय श्रम कानून का उल्लंघन है. कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा क सर्व शिक्षा अभियान में 65 प्रतिशत केंद्र तथा 35 प्रतिशत राशि राज्य मुहैया कराती है. दीपावली में रसोइयों को मानदेय नहीं मिलने से उनकी दीपावली काली हो गयी. सभा को कुंती देवी, अरिला देवी, मसो लक्ष्मी, सरस्वती देवी, पूनम देवी, अनिता देवी, बलवा देवी, उमा देवी व सोनिया देवी ने भी संबोधित किया. इस मौके पर राम दुलारी देवी, शीला देवी, यशोदा देवी, रेखा देवी, अंजनी देवी, बसंती देवी, मसो प्रमीला, शांति देवी, मसो गौरवा आदि मौजूद थे. रसोइया संघ की मांगेंरसोइया को प्रतिमाह पांच हजार रुपये मानदेय उनके निजी खाते में दिया जायेमेडिकल सुविधा उपलब्ध करायी जायेअवकाश अवधि का भी मानदेय दिया जायेरसोइया को अनावश्यक हटाने पर प्रतिबंध लगाया जाये