तिलैया में मोटर मैकेनिक की हत्या!

25कोडपी8जानकारी देते एएसपी नौशाद आलम.25कोडपी9छत पर पड़ा शव व जानकारी लेते एएसपी नौशाद आलम.25कोडपी10इसी छत पर मिला शव.महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित मकान की छत पर पड़ा था शवप्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है : एएसपी मामले की छानबीन में जुट गयी है पुलिस प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

25कोडपी8जानकारी देते एएसपी नौशाद आलम.25कोडपी9छत पर पड़ा शव व जानकारी लेते एएसपी नौशाद आलम.25कोडपी10इसी छत पर मिला शव.महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित मकान की छत पर पड़ा था शवप्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है : एएसपी मामले की छानबीन में जुट गयी है पुलिस प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को एक मोटर मैकेनिक का शव महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित एक मकान की छत पर पड़ा मिला. शनिवार की सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि गला दबा कर व्यक्ति की हत्या की गयी है. शव की शिनाख्त 42 वर्षीय प्रभु यादव (पिता स्व कैलाश यादव, निवासी चाराडीह) के रूप में हुई है.जिस जगह से प्रभु यादव का शव बरामद हुआ है, वहां से कुछ दूरी पर स्थित एक गैरेज में वह मोटर मैकेनिक था. 22 अक्तूबर की शाम से वह अपने घर नहीं गया था. घटनास्थल पर पहुंचे उसके भाई महेश कुमार यादव ने बताया कि उन्हें लगा कि प्रभु किसी रिश्तेदार के यहां गया है. इस कारण उसने थाने में इसकी सूचना नहीं दी. शनिवार की सुबह दुर्गंध आने पर कुछ लोगों ने छत पर जाकर देखा, तो वहां शव पड़ा था. सूचना मिलते ही एएसपी नौशाद आलम, थाना प्रभारी केपी यादव व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर बीयर की कुछ बोतलें भी फेंकी हुई थी. मृतक के गले में दबा होने का निशान था. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version