दुष्कर्म का मामला दर्ज
जयनगर. दुष्कर्म पीडि़ता की मां के बयान पर धारा 366 ए, 363 व 376 के तहत मुन्ना सिंह (पिता महेंद्र सिंह, ग्राम रोनीपुर थाना अकबरपुर जिला नवादा) व तीन अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि एक टीम गठित कर मुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के लिए नवादा […]
जयनगर. दुष्कर्म पीडि़ता की मां के बयान पर धारा 366 ए, 363 व 376 के तहत मुन्ना सिंह (पिता महेंद्र सिंह, ग्राम रोनीपुर थाना अकबरपुर जिला नवादा) व तीन अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि एक टीम गठित कर मुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के लिए नवादा भेजी गयी है. ग्राम छेमुहा थाना सिरदल्ला नवादा निवासी महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ बीते दिनों कोलकाता जाने के लिए कोडरमा स्टेशन आयी थी. इसी दौरान चार लोगों ने चार पहिया वाहन से अगवा कर जयनगर थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया.