विधायक मद की योजनाओं में लूट का आरोप

25कोडपी16प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश राम व अन्य.भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर लगाया आरोप प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश राम ने शनिवार को पुराना सीडी बालिका विद्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक मद की योजनाओं में लूट का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

25कोडपी16प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश राम व अन्य.भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर लगाया आरोप प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश राम ने शनिवार को पुराना सीडी बालिका विद्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक मद की योजनाओं में लूट का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा गया है. श्री राम ने कहा कि विधायक मद से खर्च की गयी राशि का ब्योरा आरटीआइ के तहत मांगा गया था. इसमें मात्र कोडरमा प्रखंड का ब्योरा मिला है. इस प्रखंड में विधायक मद में 2010 से 2014 तक कुल 87 योजना ली गयी है. वर्ष 2010-11 में ली गयी योजनाएं अभी तक पूर्ण नहीं है. एक ही योजना को कई बार लिया गया है. वर्ष 2013 में विधायक मद से छह लाख रुपये टुंडा आहर चिगलाबर के लिए लिये गये, मगर पुन: इसी योजना में वर्ष 2014 में झालको द्वारा काम कराया गया. इसकी लागत 10 लाख रुपये है. इसके अलावा बेकोबार में छठ घाट सीढ़ी निर्माण के लिए 3.5 लाख विधायक मद से दिया गया. आरटीआइ के तहत मांगी गयी जानकारी में कार्य प्रगति पर दिखाया गया है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ है. गोलवाढाब में मंजोसी तालाब के लिए 2.5 लाख रुपये विधायक मद से दिया गया, मगर कार्य पूर्ण होने से पहले राशि की निकासी कर ली गयी. वहीं कोलगरमा पुल निर्माण व सुरेंद्र यादव के घर से गुरुसहाय सिंह के घर होते हुए गणपत महतो के खेत तक नाली निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपये आवंटित है. यह योजना 2012 की है. इसे पूर्ण दिखा जा रहा है, मगर पूर्ण है नहीं. चाराडीह पंचायत में समारोह हॉल के प्रथम तल्ला में सीढ़ी निर्माण की योजना पांच लाख की है, जो अब तक अपूर्ण है. ग्राम वृंदा में पत्थलडीहा हरिजन टोला से बड़की आहर तक 2.5 लाख का कार्य अपूर्ण है. प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष श्री राम के अलावा रवि मोदी, रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, शिवेंद्र नारायण, शशि भूषण प्रसाद आदि मौजूद थे.आरोप निराधार : राजद प्रवक्ता इधर, जिला राजद प्रवक्ता सुदर्शन यादव ने योजनाओं में लूट का आरोप लगाये जाने पर कहा कि मंत्री अन्नपूर्णा देवी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा चुनाव के पूर्व बौखला गयी है. इस कारण गलत बयानबाजी कर रही है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा क्षेत्र में किया गया कार्य किसी से छिपा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version