खिताब पर खरखार की टीम का कब्जा
25 कोडपी 21…खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करती मंत्री अन्नपूर्णा देवी डोमचांच. प्रखंड के धरगांव खेल मैदान में शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद थीं. फाइनल मुकाबले में खरखार की टीम ने लहरियाटांड़ को 4-1 से […]
25 कोडपी 21…खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करती मंत्री अन्नपूर्णा देवी डोमचांच. प्रखंड के धरगांव खेल मैदान में शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद थीं. फाइनल मुकाबले में खरखार की टीम ने लहरियाटांड़ को 4-1 से पराजित किया. इसके बाद धनबाद व हजारीबाग की बालिका टीम के बीच फ्रेंडली मैच हुआ. जिसमें हजारीबाग ने धनबाद को 3-0 से हराया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया. जबकि उप विजेता टीम को जिप सदस्य रामधन यादव व अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. धरगांव जैसे गांव में इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. समारोह को जिप सदस्य रामधन यादव, भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा, भरत नारायण मेहता, मुखिया गीता देवी, बसंत मेहता, घनश्याम सिंह, महावीर यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर अजय कुमार, एसआइ दीपक कुमार, रिंकू यादव, रामकृष्ण गिरि, किशोर यादव, मो सफदर, राजद जिलाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मेहता, सुबोध यादव, महेश यादव, रामकृष्ण मेहता, कैलाश यादव, महेश वर्मा आदि मौजूद थे.