खिताब पर दुरगुनियां की टीम का कब्जा

25 कोडपी 4…विजेता टीम को पुरस्कृत करते आजसू नेता संजय यादव.कोडरमा. बेकोबार उत्तरी पंचायत के पिपराडीह गांव में सरस्वती क्लब पिपराडीह द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल अलगडीहा ब्वॉयज क्लब व यंग ब्वॉयज क्लब दुरगुनियां के बीच खेला गया. जिसमें दुरगुनियां की टीम विजेता बनी. मैन ऑफ द मैच संदीप कुमार बने. मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 11:03 PM

25 कोडपी 4…विजेता टीम को पुरस्कृत करते आजसू नेता संजय यादव.कोडरमा. बेकोबार उत्तरी पंचायत के पिपराडीह गांव में सरस्वती क्लब पिपराडीह द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल अलगडीहा ब्वॉयज क्लब व यंग ब्वॉयज क्लब दुरगुनियां के बीच खेला गया. जिसमें दुरगुनियां की टीम विजेता बनी. मैन ऑफ द मैच संदीप कुमार बने. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आजसू कोडरमा विस प्रभारी संजय यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. जबकि विशिष्ट अतिथि विजय यादव, छात्र जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव, समाजसेवी तुलसी यादव ने उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता सरस्वती क्लब के अध्यक्ष भीम राज यादव व संचालन सूरज यादव ने किया. मौके पर सचिव जीतेंद्र यादव, उपाध्यक्ष मनोज यादव, मैच रेफरी प्रकाश यादव, लक्ष्मण यादव, मुकुल यादव, पप्पू मोदी, परमेश्वर यादव, उपमुखिया लक्ष्मण यादव, पंकज यादव, अशोक यादव, नुनु यादव, महेश यादव, प्रमोद यादव, बसंत यादव, राजकुमार यादव, केदार यादव, मुकुल कुमार यादव, राजू यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version