कांग्रेस नेता ने किया जनसंपर्क
जयनगर. बरकट्ठा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार ने रविवार को प्रखंड के तमाय, चुटियारो, बिसोडीह, कटहाडीह, धरेयडीह, चंद्रघटी, कांको, कांटी, हिरौडीह, जयनगर, खेसकरी, चक आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में मिट्ठू, सरफराज अहमद, प्रदीप मंडल, किशोर, मंजू देवी, नारायण प्रसाद आदि शामिल थे. डॉ कुमार ने लोगों से कांग्रेस को मदद करने […]
जयनगर. बरकट्ठा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार ने रविवार को प्रखंड के तमाय, चुटियारो, बिसोडीह, कटहाडीह, धरेयडीह, चंद्रघटी, कांको, कांटी, हिरौडीह, जयनगर, खेसकरी, चक आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में मिट्ठू, सरफराज अहमद, प्रदीप मंडल, किशोर, मंजू देवी, नारायण प्रसाद आदि शामिल थे. डॉ कुमार ने लोगों से कांग्रेस को मदद करने की अपील की.