गरीबों के हित के लिए संघर्ष करती रही है माले : प्रेम
कोडरमा. माले डोमचांच प्रखंड इकाई की बेहराडीह व धरगांव पंचायत का शाखा सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. बेहराडीह में सम्मेलन की अध्यक्षता राजेंद्र मेहता व धरगांव में विनोद पांडेय ने की. जिला सचिव प्रेम प्रकाश पासवान ने कहा कि कोडरमा में माले लूट, भ्रष्टाचार, आतंक, अपराध के खिलाफ तथा दलित, कमजोर व गरीबों के हित […]
कोडरमा. माले डोमचांच प्रखंड इकाई की बेहराडीह व धरगांव पंचायत का शाखा सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. बेहराडीह में सम्मेलन की अध्यक्षता राजेंद्र मेहता व धरगांव में विनोद पांडेय ने की. जिला सचिव प्रेम प्रकाश पासवान ने कहा कि कोडरमा में माले लूट, भ्रष्टाचार, आतंक, अपराध के खिलाफ तथा दलित, कमजोर व गरीबों के हित के लिए लगातार संघर्ष करती रही है. सम्मेलन में शंभु राणा, विनोद यादव, विनोद पंडित, चुरण दास, सावित्री देवी, संजय पासवान, मुकेश मेहता, भरत यादव, लक्ष्मण राणा, रामेश्वर यादव, जगदीश मेहता, तालेवर दास, बद्री दास, कौशल्या देवी, आरती देवी, प्रमीला देवी आदि मौजूद थे.