बदलाव का समय आ गया : संजय यादव
फोटो – 28 कोडपी 11बैठक को संबोधित करते आजसू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजय यादवझुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 इंदरवा बस्ती में मनोज यादव की अध्यक्षता में आजसू की बैठक हुई. बैठक के मुख्य अतिथि कोडरमा विधानसभा प्रभारी संजय यादव, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सचिव संतोष सहाय व छात्र जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव थे. बैठक […]
फोटो – 28 कोडपी 11बैठक को संबोधित करते आजसू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजय यादवझुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 इंदरवा बस्ती में मनोज यादव की अध्यक्षता में आजसू की बैठक हुई. बैठक के मुख्य अतिथि कोडरमा विधानसभा प्रभारी संजय यादव, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय सचिव संतोष सहाय व छात्र जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव थे. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि वर्तमान विधायक 17 वर्षों से इस क्षेत्र की जनता को ठग रही है. अब बदलाव का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोगजार के अवसर आदि का अभाव है. बैठक के दौरान विभिन्न दलों से रामेश्वर राणा, शंकर यादव, विनोद राण, सुरेश राणा, सुरेंद्र यादव, प्रमोद राणा, संतोष राणा, प्रेम सिंह, पप्पू राम, पिंटू वर्णवाल, मदन राम, सुनील यादव, अनिल चंद्रवंशी आदि ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में विनय सिंह, राहुल यादव, महेश साव, प्रसादी राम, विजय राम, रवींद्र राम, विशुन कुमार आदि मौजूद थे. संचालन सुरेश यादव ने किया.