महिला को जहर देने का आरोप
30कोडपी6महिला से जानकारी लेते प्रशिक्षु डीएसपी.मरकच्चो. थाना क्षेत्र के दरदाही में 20 वर्षीय महिला बसंती देवी को जहर देने का मामला प्रकाश में आया है. महिला का इलाज किया जा रहा है. उक्त महिला के भाई परसाबाद के अंबाडीह निवासी मनोज राणा ने मरकच्चो थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में प्रशिक्षु […]
30कोडपी6महिला से जानकारी लेते प्रशिक्षु डीएसपी.मरकच्चो. थाना क्षेत्र के दरदाही में 20 वर्षीय महिला बसंती देवी को जहर देने का मामला प्रकाश में आया है. महिला का इलाज किया जा रहा है. उक्त महिला के भाई परसाबाद के अंबाडीह निवासी मनोज राणा ने मरकच्चो थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में प्रशिक्षु डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व थाना प्रभारी किशुन दास ने अस्पताल पहुंच कर महिला का बयान लिया. बसंती देवी बताया कि उसका विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व दरदाही निवासी भिखारी राणा के पुत्र हिरामण राणा के साथ हुआ था. विवाह के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताडि़त करने लगे. घटना के दिन उसके पति हिरामण राणा, ससुर भिखारी राणा, सास फुलवा देवी व गोतनी सुनीता देवी ने उसके साथ मारपीट की और उसे जहर पिला दिया. होश आने पर उसने खुद को अस्पताल में पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.