क्रिकेट : अंडर-19 का ट्रायल 31 से
कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि अंडर 19 खिलाडि़यों का ट्रायल 19 अक्तूबर को शुरू हुआ था. त्योहारों के कारण अवकाश दिया गया था. उक्त ट्रायल अब 31 अक्तूबर की दोपहर दो बजे से चंदवारा पुलिस लाइन मैदान में पुन: शुरू होगा. एसो ने खिलाडि़यों से समय पर मैदान में पहुंंचने की अपील की […]
कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि अंडर 19 खिलाडि़यों का ट्रायल 19 अक्तूबर को शुरू हुआ था. त्योहारों के कारण अवकाश दिया गया था. उक्त ट्रायल अब 31 अक्तूबर की दोपहर दो बजे से चंदवारा पुलिस लाइन मैदान में पुन: शुरू होगा. एसो ने खिलाडि़यों से समय पर मैदान में पहुंंचने की अपील की है. एसो के सचिव प्रदीप छाबड़ा ने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए खिलाड़ी चंदवारा पुलिस लाइन खेल मैदान में आकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.