रन फोर यूनिटी का आयोजन
फोटो – 31 कोडपी 15रवाना करते प्राचार्य डॉ के.के सिंह कोडरमा. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर जेजे कॉलेज में रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें प्राचार्य डॉ केके सिंह के साथ शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में डॉ जेपी सिंह, प्रो वीरेंद्र सिंह, प्रो द्वारिका प्रसाद, […]
फोटो – 31 कोडपी 15रवाना करते प्राचार्य डॉ के.के सिंह कोडरमा. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर जेजे कॉलेज में रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें प्राचार्य डॉ केके सिंह के साथ शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में डॉ जेपी सिंह, प्रो वीरेंद्र सिंह, प्रो द्वारिका प्रसाद, प्रो रवींद्र सिंह, प्रो साहू, प्रो राहुल कुमार, प्रो सतीश यादव, प्रो श्रवण सिंह, विश्वनाथ सिंह, घनानंद, माधुरी श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, मानवेंद्र सिंह, बीएड समन्वयक प्रो सुनील सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो अशोक अभिषेक, डॉ प्रवीण शर्मा, मो जुल्फीकार, आनंद कुमार आदि शामिल थे. इधर, नेहरू युवा केंद्र कोडरमा के तत्वावधान में पथलडीहा पंचायत भवन से पथलडीहा महाराणा प्रताप चौक से सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के मौके पर रैली निकाली गयी. वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय पथलडीहा के समीप पटेल जी की जयंती मनायी गयी. इसके मुख्य अतिथि नागेश्वर पांडेय. थे. मौके पर धीरज कुमार सिंह, महेश प्रसाद सि ंह, राजेंद्र साव, राजेश ठाकुर, जितेंद्र कुमार आदि ने अपने विचार रखे.