आजसू ने किया जनसंपर्क
कोडरमा. कोडरमा प्रखंड के संग्रामडीह, भंडरवा, बिच्छीपहरी आदि गांवो में आजसू के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजय यादव ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में श्री यादव के साथ जिला प्रवक्ता पप्पू खान वारसी, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव, कार्यालय प्रभारी सुभाष यादव भी थे. जन संपर्क के दौरान श्री यादव ने कहा कि […]
कोडरमा. कोडरमा प्रखंड के संग्रामडीह, भंडरवा, बिच्छीपहरी आदि गांवो में आजसू के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजय यादव ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में श्री यादव के साथ जिला प्रवक्ता पप्पू खान वारसी, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव, कार्यालय प्रभारी सुभाष यादव भी थे. जन संपर्क के दौरान श्री यादव ने कहा कि मौका मिला, तो वे क्षेत्र में बेरोजगारी व गरीबी को दूर करने का काम करेंगे. इस दौरान रोशन कुमार, सुरेश यादव, महबूब अली, महेंद्र कुमार पांडेय, पाचु मियां, रंजीत साव, मो मिनहाज, नीरज राज, सुखदेव कुमार साव, अयूब अंसारी, आनंद पांडेय आदि आजसू में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मनोज दास, संजय सिंह, बिट्टू कुमार, संजय कुमार यादव आदि मौजूद थे.