कार्तिक व्रत उद्यापन पर निकली कलश यात्रा
2कोडपी20कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.जयनगर. ग्राम चुटियारो में कार्तिक व्रत उद्यापन को लेकर गणेश साव के घर से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बराकर नदी उत्तर वाहिनी से कलश में जल भरा और उसे यज्ञ मंडप में स्थापित किया. कलश यात्रा व गंगा स्नान के साथ पूजा प्रारंभ हुआ. संध्या […]
2कोडपी20कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.जयनगर. ग्राम चुटियारो में कार्तिक व्रत उद्यापन को लेकर गणेश साव के घर से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बराकर नदी उत्तर वाहिनी से कलश में जल भरा और उसे यज्ञ मंडप में स्थापित किया. कलश यात्रा व गंगा स्नान के साथ पूजा प्रारंभ हुआ. संध्या पहर कथा व प्रवचन हुआ. तीन को पूजा व कथा, चार को तुलसी विवाह व देव पूजन, पांच को पूजन, हवन, घृतधारी, संध्या पहर ग्राम भ्रमण व रात्रि में दुगोला होगा. यज्ञ को सफल बनाने में भरत साव, विजय साव, लखन साव, तेजो साव, हरु साव, कंचन साव सहित समस्त परिवार लगे हैं. कलश यात्रा में भाजपा नेत्री मीना साव भी शामिल हुईं.