10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

174 पोषण सखी को मिला नियुक्ति पत्र

कोडरमा परियोजना के प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ रेखा रानी की अध्यक्षता में पुनर्बहाल पोषण सखियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया़

झुमरीतिलैया. कोडरमा परियोजना के प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ रेखा रानी की अध्यक्षता में पुनर्बहाल पोषण सखियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि जिस मकसद से आपका चयन किया गया है, आप अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करके दिखायें, ताकि कभी ऐसा दोबारा स्थिति उत्पन्न न हो़ मुझे वह दिन याद है जब पोषण सखी छोटे-छोटे बच्चों को लेकर विधानसभा का घेराव कर रही थीं और आज वह संघर्ष के दिन खुशी के दिन में बदला है़ मैं आप सभी पोषण सखियों को पूरा भरोसा देती हूं कि कभी फिर से आप सबों के साथ दोबारा ऐसी नौबत नहीं आने दूंगी़ कार्यक्रम को प्रमुख सुषमा देवी, सीओ सह प्रभारी बीडीओ हलधर प्रसाद सेठी व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रभात कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान 174 पोषण सखी सह अतिरिक्त सेविकाओं को नियुक्त पत्र दिया गया. विधायक ने अपने हाथों से राखी रजक, उर्मिला कुमारी, जरीना खातून, रंजू देवी, संजू देवी, बबली कुमारी, नेहा सिंह, मुक्त कुमारी, विनिता यादव, फरहत जहां व रजनी देवी को नियुक्ति पत्र दिया़ कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक पप्पू कुमार, सांख्यिकी सहायक राजीव कुमार, विशंभर नारायण, श्वेता कुमारी, पूनम कुमारी, महिला पर्यवेक्षक राजनंदिनी कुमारी व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें