आलोक 17, अमित 18 व जानकी 19 को करेंगे नामांकन

जयनगर. बरकट्ठा विस क्षेत्र के सपा प्रत्याशी आलोक सिंह 17 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. यह जानकारी देते हुए उन्होंने अपने दल के नेताओं, कार्यकर्ताओं से नामांकन दाखिला में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी विधायक अमित कुमार यादव 18 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. प्रखंड महामंत्री सुधीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

जयनगर. बरकट्ठा विस क्षेत्र के सपा प्रत्याशी आलोक सिंह 17 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. यह जानकारी देते हुए उन्होंने अपने दल के नेताओं, कार्यकर्ताओं से नामांकन दाखिला में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी विधायक अमित कुमार यादव 18 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. प्रखंड महामंत्री सुधीर सिंह ने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों से भारी संख्या में बरही चलने का आह्वान किया है. वहीं झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव 19 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने भी अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से बरही चलने की अपील की है. इधर,अकेले चुनाव लड़ने वाली झामुमो ने दिगंबर प्रसाद मेहता पर भरोसा जातया है, जबकि भाकपा माले ने अपने पत्ते अब तक नहीं खोले हैं. वहीं कांग्रेस ने कांग्रेस, राजद व जदयू गठबंधन के तहत जदयू को मौका दिया है और जदयू ने बटेश्वर प्रसाद मेहता को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाकपा प्रत्याशी महादेव राम, राकंपा प्रत्याशी अशरफ अंसारी, राष्ट्र सेवा दल के प्रत्याशी टूकलाल नायक अपने-अपने प्रचार में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version