भाकपा प्रत्याशी को समर्थन करने का निर्णय
कोडरमा. सीएच स्कूल मैदान में जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठक प्रमिला देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महिला नेत्री सोनिया देवी ने कहा कि सरकार सर्वशिक्षा अभियान को समाप्त करना चाहती है. विगत दस माह से रसोइयों का मानदेय लंबित है. जिला प्रशासन भी रसोइयों के साथ न्याय नहीं कर रही है. […]
कोडरमा. सीएच स्कूल मैदान में जिला मध्याह्न भोजन रसोइया संघ की बैठक प्रमिला देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महिला नेत्री सोनिया देवी ने कहा कि सरकार सर्वशिक्षा अभियान को समाप्त करना चाहती है. विगत दस माह से रसोइयों का मानदेय लंबित है. जिला प्रशासन भी रसोइयों के साथ न्याय नहीं कर रही है. बैठक के दौरान बसमतिया देवी, रामेश्वर यादव, लक्ष्मी देवी ने भी अपने विचार रखें. रसोइयो ने बरकट्ठा विस क्षेत्र के भाकपा प्रत्याशी महादेव राम को समर्थन देने का संकल्प लिया. मौके पर सरस्वती देवी, रंजू देवी, कांती देवी, सबिया देवी, कुंती देवी, देवकी देवी, अनिता देवी आदि मौजूद थे.