डीसी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की, दिये निर्देश
कोडरमा बाजार. उपायुक्त के. रवि कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा हुई. समीक्षा में पाया गया कि संस्थागत प्रसव 84 प्रतिशत है, मगर डाटा का संकलन सहीं नहीं है. वही जेएसवाइ के तहत प्रखंडवार समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव में कमी पाये जाने पर इस पर सुधार लाने का […]
कोडरमा बाजार. उपायुक्त के. रवि कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा हुई. समीक्षा में पाया गया कि संस्थागत प्रसव 84 प्रतिशत है, मगर डाटा का संकलन सहीं नहीं है. वही जेएसवाइ के तहत प्रखंडवार समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव में कमी पाये जाने पर इस पर सुधार लाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा चंदवारा स्वास्थ्य केंद्र के डॉ प्रवीण कुमार द्वारा बिना सूचना के लगातार अपने ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त डॉक्टर के सेवा पुस्तिका में शिकायत दर्ज करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया. बैठक के दौरान डीसी ने सीएस को कहा कि विधानसभा चुनाव में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में सहियाओं की सहायता भी ली जा सकती है. बैठक में डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, सीएस डॉ एसएन तिवारी, डॉ आरसी सहाय, डीपीएम समरेश सिंह, डीपीसी विपीन कुमार, डीडीएम पवन कुमार आदि मौजूद थे.