सईद नसीम बने बसपा प्रत्याशी
10 कोडपी 17. सईद नसीमझुमरीतिलैया. बसपा से विस चुनाव में जिलाध्यक्ष सईद नसीम को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. सईद नसीम को उम्मीदवार बनाये जाने पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी हे. बधाई देनेवालो में अश्विनी कुमार, प्रभानंद राम, देवेंद्र कुमार, रामपुकार सिंह, राहुल सिंह, प्रकाश दास, मो […]
10 कोडपी 17. सईद नसीमझुमरीतिलैया. बसपा से विस चुनाव में जिलाध्यक्ष सईद नसीम को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. सईद नसीम को उम्मीदवार बनाये जाने पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी हे. बधाई देनेवालो में अश्विनी कुमार, प्रभानंद राम, देवेंद्र कुमार, रामपुकार सिंह, राहुल सिंह, प्रकाश दास, मो इमरान, मो शकील, दीपक दास, संतोष राम आदि शामिल है. झाविमो से भीम साव होगे उम्मीदवार: इधर झाविमो केंद्रीय नेतृत्व ने कोडरमा विधानसभा के भीम साव को पार्टी प्रत्याशी बनाया है. उनको प्रत्याशी बनाये जाने पर नेताओं ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है.