छात्र कोष व विकास कोष में निर्धारित शुल्क लें : डीइओ
कोडरमा बाजार. स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में डीइओ सुशील कुमार राय की अध्यक्षता में जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. डीइओ ने कहा कि छात्र कोष और विकास कोष में सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाये. शुल्क लेने के बाद विद्यार्थियों को उसकी रसीद निश्चित रूप से दें. उन्होंने […]
कोडरमा बाजार. स्थानीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में डीइओ सुशील कुमार राय की अध्यक्षता में जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. डीइओ ने कहा कि छात्र कोष और विकास कोष में सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाये. शुल्क लेने के बाद विद्यार्थियों को उसकी रसीद निश्चित रूप से दें. उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों से शुल्क वसूली करने के बाद उसे बैंक में जमा करें. जरूरत पड़ने पर ही खर्च के लिए उसकी निकासी करें. किसी भी हाल में निर्धारित राशि से अधिक की वसूली न हो, अन्यथा दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापकों सहित दिनेश गोप व मनोज कुमार उपस्थित थे.