ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौत
11कोडपी5मृतक.11कोडपी11जब्त ट्रैक्टर.झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला निवासी 32 वर्षीय पंकज मोदी (पिता स्व राजेंद्र मोदी) की मौत मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. केडिया धर्म कांटा के निकट एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. वे मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रैक्टर को […]
11कोडपी5मृतक.11कोडपी11जब्त ट्रैक्टर.झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला निवासी 32 वर्षीय पंकज मोदी (पिता स्व राजेंद्र मोदी) की मौत मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. केडिया धर्म कांटा के निकट एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. वे मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया.पुलिस की गाड़ी ने बच्ची को कुचला, हालत गंभीरचंदवारा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित पानी टंकी के निकट मंगलवार को तिलैया पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जाता है कि चंदवारा निवासी भोला रविदास की आठ वर्षीय पुत्री काजल कुमारी अचानक सड़क पर दौड़ पड़ी. इस कारण यह दुर्घटना हुई. उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर कोडरमा, हजारीबाग व चतरा जिले के सभी थानेदारों की बैठक बरही में हुई थी. बरही से लौटने के क्रम में उक्त घटना हुई. पुलिस ने बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.