रजौली से अपहृत युवक कोडरमा के जंगल से बरामद

फोटो – 11 कोडपी 17बरामद युवक के साथ एसपी व एएसपी कोडरमा बाजार. बिहार के नवादा जिला अंतर्गत रजौली थाना क्षेत्र के ढाब धमनी निवासी अजय यादव का अपहरण दो दिन पूर्व रजौली से हो गया था. इस संबंध में परिजनों ने रजौली थाना में मामला दर्ज कराया था. मंगलवार को अपहृत युवक को जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

फोटो – 11 कोडपी 17बरामद युवक के साथ एसपी व एएसपी कोडरमा बाजार. बिहार के नवादा जिला अंतर्गत रजौली थाना क्षेत्र के ढाब धमनी निवासी अजय यादव का अपहरण दो दिन पूर्व रजौली से हो गया था. इस संबंध में परिजनों ने रजौली थाना में मामला दर्ज कराया था. मंगलवार को अपहृत युवक को जिले के सपही जंगल स्थित सेठवा माइंस के नजदीक से कोडरमा पुलिस ने बरामद किया. इस संबंध में एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि अपहृत युवक की सकुशल वापसी के लिए नवादा पुलिस ने कोडरमा एसपी से सहयोग मांगा था और इसके लिए मंगलवार को ही एक पुलिस टीम गठित कर संदिग्ध क्षेत्रों में छापामारी के लिए भेजी गयी थी. एसपी संगीता कुमारी के नेतृत्व में चलाये गये छापामारी अभियान के दौरान जब पुलिस घटनास्थल के समीप पहुंची, तो अपराधी अपहृत युवक को छोड़ कर फरार हो गये. अभियान में नवादा एसपी परवेज अली, डीएसपी सहित रजौली व कोडरमा पुलिस के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version