झाविमो प्रत्याशी भीम साहू का स्वागत (फोटो)
11कोडपी2कार्यकर्ताओं के साथ झाविमो प्रत्याशी भीम साहू.कोडरमा. झाविमो प्रत्याशी भीम साहू मंगलवार को पार्टी का टिकट लेकर तिलैया पहुंचे. ऐसे में झाविमो कार्यकर्ताओं व नेताओं ने महतो आहर के पास उनका स्वागत किया. इसके बाद शहर में मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए भीम साहू ने कहा कि कोडरमा में पिछले […]
11कोडपी2कार्यकर्ताओं के साथ झाविमो प्रत्याशी भीम साहू.कोडरमा. झाविमो प्रत्याशी भीम साहू मंगलवार को पार्टी का टिकट लेकर तिलैया पहुंचे. ऐसे में झाविमो कार्यकर्ताओं व नेताओं ने महतो आहर के पास उनका स्वागत किया. इसके बाद शहर में मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए भीम साहू ने कहा कि कोडरमा में पिछले 25 वर्षों से एक ही पार्टी व एक ही परिवार का कब्जा रहा है और विकास का कार्य न होकर लूट का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें मौका दिया, तो क्षेत्र का विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में मोदी लहर नहीं, बाबूलाल मरांडी की लहर चलेगी. मौके पर झाविमो जिला अध्यक्ष वेदू साव, डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष सतीश मिर्धा, त्रिलोकी साव, लक्ष्मण मंडल, देवेंद्र मेहता, कपिल सिन्हा, अर्जुन सुंडी, मो मुसलिम, संजय प्रसाद, अनान अंसारी, गणेश दास, सुरेंद्र महथा, नवाज खान, भुनेश्वर राणा, सुरेश साव, राजू साव आदि मौजूद थे.