नामांकन के पहले राकंपा में बगावत
जयनगर. प्रत्याशी के नामांकन के पहले ही राकंपा में बगावत दिखने लगा है. दल के ही लोगराकंपा प्रत्याशी अशरफ अंसारी का विरोध करने लगे हैं. इसको लेकर राकंपा के संस्थापक सदस्यों की बैठक प्रदेश सचिव सरफराज अहमद की अध्यक्षता में हुई. संचालन त्रिभुवन राम ने किया. निर्णय लिया गया कि वे लोग सरफराज अहमद को […]
जयनगर. प्रत्याशी के नामांकन के पहले ही राकंपा में बगावत दिखने लगा है. दल के ही लोगराकंपा प्रत्याशी अशरफ अंसारी का विरोध करने लगे हैं. इसको लेकर राकंपा के संस्थापक सदस्यों की बैठक प्रदेश सचिव सरफराज अहमद की अध्यक्षता में हुई. संचालन त्रिभुवन राम ने किया. निर्णय लिया गया कि वे लोग सरफराज अहमद को अपना प्रत्याशी बनायेंगे. मौके पर सत्यनारायण राणा, निसार खान, मकसूद खान, मुकेश तिवारी, मौलाना शहादत, मौलाना कादिरी, एजाज खान, मनुवर खान, यासीन खान, समीम खान, मंसूर खान, संजय यादव, दशरथ मोदी, गुड्डू साव, जुबैर खान आदि मौजूद थे.