चुनाव को महापर्व के रूप में मनाने का निर्णय
मतदाता जागरूकता शिविर12 कोडपी 13.मंच पर उपस्थित डीडीसी व अन्य अतिथि.12 कोडपी 14. उपस्थित लोग.कोडरमा बाजार. स्विप कार्यक्रम के तहत जेजे कॉलेज में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा व विशिष्ट अतिथियों में अपर समहर्ता अरविंद कुमार मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार राय, […]
मतदाता जागरूकता शिविर12 कोडपी 13.मंच पर उपस्थित डीडीसी व अन्य अतिथि.12 कोडपी 14. उपस्थित लोग.कोडरमा बाजार. स्विप कार्यक्रम के तहत जेजे कॉलेज में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा व विशिष्ट अतिथियों में अपर समहर्ता अरविंद कुमार मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, जेजे कालेज के प्राचार्य केके सिंह, स्वीप कोषांग के प्रभारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, सीडीपीओ साधना चौधरी, जिला पशुपालन पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद व डीएसपी हरिलाल यादव थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा व कैंपस एंबसेडर आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शिविर को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा ने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोग मतदान जैसे पुनीत व महत्वपूर्ण दायित्व की अनदेखे जागरूकता के अभाव में करते हैं. उन्होंने चुनाव को महापर्व के रूप में मनाने का आह्वान किया. वहीं अपर समहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, जला शिक्षा पदाधिकारी, जन सूचना पदाधिकारी व प्राचार्य ने भी शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. इस दौरान भाषण व क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. भाषण में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी, सेके्रड हार्ट स्कूल, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ ने भाग लिया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर विरेंद्र प्रसाद, संजीव शर्मा, विश्वनाथ कुमार, सरोज दास, राखी कुमारी, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे.