गजेंद्र पहंुचे घर, परिजनों को मिली राहत
12 कोडपी 15… गजेंद्र राम अपने परिवार के साथ प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारसोमवार की शाम से लापता जलवाबाद निवासी लायंस क्लब के पूर्व जिलाध्यक्ष सह एसबीआइ के बीएफ गजेंद्र राम बुधवार की सुबह सकुशल घर लौट आये. उनकी वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली. उनके लापता होने पर परिजनों द्वारा थाना में सनहा भी […]
12 कोडपी 15… गजेंद्र राम अपने परिवार के साथ प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारसोमवार की शाम से लापता जलवाबाद निवासी लायंस क्लब के पूर्व जिलाध्यक्ष सह एसबीआइ के बीएफ गजेंद्र राम बुधवार की सुबह सकुशल घर लौट आये. उनकी वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली. उनके लापता होने पर परिजनों द्वारा थाना में सनहा भी दर्ज किया गया था. गजेंद्र राम की माने तो अपराधियों द्वारा उनका अपहरण किया गया था. बताया कि सोमवार की शाम जब वे झुमरीतिलैया ओवरब्रिज से गुजर रहे थे, तो तीन-चार मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने उनके स्कूटर का पीछा किया. डर कर वे शीतल छाया के समीप स्कूटर लगा कर कुछ देर रेलवे काउंटर के समीप रुके. उसके बाद पुन: ओवर ब्रिज से लौटते हुए स्टेशन रोड की तरफ गये. तभी पूर्व से पीछा कर रहे मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें रुकवाया.कहा कि तुम जम्मूतवी ट्रेन का टिकट ले लो, अन्यथा तुम्हारी खैर नहीं. उन्होंने बताया कि अपराधियों की धमकी से वे काफी डर गये और रेलवे काउंटर से जम्मूतवी के लिए टिकट लिया. इसी दौरान पुन: एक बार फिर वहां से भागने का प्रयास किया. मगर बाइपास रोड होते हुए जैसे ही सुभाष चौक के पास पहुंचे कि मोटरसाइकिल सवार लोग उनके पास आये और बोले की ज्यादा चालाकी नहीं करो, नहीं तो महंगा पड़ेगा. चुपचाप स्टेशन पहुंचो और उनलोगों की निगरानी में वे पुन: रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां उक्त लोगों ने उन्हें ट्रेन में बैठा लिया. गया पहुंचने पर उन्हें चाय दिया गया. इस दौरान हमेशा उनकी निगरानी में तीन-चार लोग हथियार के साथ थे. चाय पीने के बाद उन्हें नींद आ गयी और दूसरे दिन मंगलवार की सुबह लगभग 9-10 बजे वे लखनऊ पहुंचे. मौका देख कर वे वहां से फरार होने में सफल हुए. बाद में लखनऊ, बनारस होते हुए ट्रेन से पुन: कोडरमा पहुंचे और वहां से घर आये. गजेंद्र राम के लौटने के बाद एएसपी नौशाद आलम ने उनसे पूछताछ की.अपहरण का मामला नहीं है : एएसपीएएसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिस तरह से गजेंद्र राम ने घटनाक्रम को बताया, उससे प्रतीत होता है कि यह अपहरण का मामला नहीं बल्कि कोई और मामला है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है. साथ ही उनके बयान की सच्चाई का भी सत्यापन किया जा रहा है.