साइकिल का किराया प्रतिदिन 40 रुपये

विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े वाहनों के साथ ही मोटरसाइकिल व साइकिल का भाड़ा तयप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार विधानसभा चुनाव में इस बार वाहनों की कमी नहीं होगी. ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि इस बार विभिन्न श्रेणियों की मोटर गाडि़यों से लेकर साइकिल का किराया नये सिरे से निर्धारित किया गया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े वाहनों के साथ ही मोटरसाइकिल व साइकिल का भाड़ा तयप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार विधानसभा चुनाव में इस बार वाहनों की कमी नहीं होगी. ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि इस बार विभिन्न श्रेणियों की मोटर गाडि़यों से लेकर साइकिल का किराया नये सिरे से निर्धारित किया गया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने इस संबंध में डीटीओ को एक पत्र भेजा है, जिसमें वाहनों का किराया निर्धारित किया गया है. विधानसभा चुनाव में यदि कोई अपनी साइकिल किराये पर देता है, तो साइकिल मालिक को प्रतिदिन 40 रुपये किराया दिया जायेगा. मोटरसाइकिल-स्कूटर के लिए दो सौ रुपये प्रतिदिन किराया देय होगा. ऑटो रिक्शा मालिकों का भी ध्यान रखा गया है. यदि इस चुनाव में ऑटो रिक्शा को किराये पर देते है, तो उन्हें प्रतिदिन 500 रुपये की दर से किराये का भुगतान किया जायेगा. इसके अलावा इनोवा, होंडा सिटी कार के लिए 1250, मारुति 800 / मारुति वैन एसी के लिए 900, नॉन एसी के लिए 750 रुपये, टाटा सूमो कमांडर के लिए 1200, जीप के लिए 900, ट्रैक्टर के लिए 1000, माल वाहक ट्रक के लिए 1350 से लेकर 2250 रुपये प्रतिदिन किराया निर्धारित किया गया है. इसके अलावा यात्री बस के लिए 1150 से लेकर 2890 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. विधानसभा चुनाव में वाहन की किल्लत न हो, इसके लिए साइकिल मालिक से लेकर बस मालिक तक का ख्याल रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version