पंडित नेहरू की जयंती पर कई कार्यक्रम होंगे
चंदवारा. पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी एकेडमी में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक निदेशक संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंडित नेहरू की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. वहीं समिति के अध्यक्ष बलराम यादव ने सभी डे व बोडिंग छात्राओं को हजारीबाग के विभिन्न पर्यटक स्थलों को शैक्षणिक […]
चंदवारा. पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी एकेडमी में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक निदेशक संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंडित नेहरू की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. वहीं समिति के अध्यक्ष बलराम यादव ने सभी डे व बोडिंग छात्राओं को हजारीबाग के विभिन्न पर्यटक स्थलों को शैक्षणिक भ्रमण सह पिकनिक कराने का निर्णय लिया. नेहरू जयंती पर निबंध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस मौके पर प्राचार्य एस जेवियर, सीनियर शिक्षक हरिनाथ बक्शी, छात्रावास शिक्षक मनोज, नि गम कुमार, राधा सिंह, एकता सिंह, निशा कुमारी व डी बक्शी के अलावा विद्यार्थियों में विश्वजीत कुंदन, उपेंद्र, अमन, पप्पू, अजहर आदि मौजूद थे.