अन्नपूर्णा ने विकास के नाम पर मांगा वोट

फोटो – 13 कोडपी 11संबोधित करती विधायक अन्नपूर्णा देवीडोमचांच. राजद प्रत्याशी सह विधायक अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को खरकोटा, बिरजामू, बुच्चीटांड़, बगड़ो, वंशाटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से राजद के पक्ष में मतदान करने की अपील की. विधायक ने कहा कि वे सिर्फ वोट मांगने नहीं, बल्कि 19 नवंबर को होनेवाले नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

फोटो – 13 कोडपी 11संबोधित करती विधायक अन्नपूर्णा देवीडोमचांच. राजद प्रत्याशी सह विधायक अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को खरकोटा, बिरजामू, बुच्चीटांड़, बगड़ो, वंशाटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से राजद के पक्ष में मतदान करने की अपील की. विधायक ने कहा कि वे सिर्फ वोट मांगने नहीं, बल्कि 19 नवंबर को होनेवाले नामांकन में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने भी आयी है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य उनकी प्राथमिकता रही है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में गंठबंधन की सरकार ने ही महिला नीति बनाने के साथ महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की. यह काम किसी सरकार ने नहीं किया. मौके पर खरकोटा के मुखिया उमेश यादव, अर्जुन यादव, बगड़ो के मुखिया राजेंद्र यादव, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, रामेश्वरी देवी, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव, बहादुर यादव, वीरेंद्र यादव, कार्तिक राणा, अकबर मियां, भरत यादव, किशुन सिंह, वासुदेव यादव, रमेश यादव, ईश्वर यादव, इंद्रदेव यादव, विनोद बिहारी, अशोक, गांगो, हसरत अंसारी, अब्बास अंसारी, अहमद अंसारी, छत्रधारी पासवान, रामेश्वर राणा, मंगलदेव राणा, ईश्वर देवी मोदी, राजेश मोदी, प्रमोद कुमार वर्णवाल, इमरान हाशमी, टिंकू रजक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version