एकजुटता से मिलेगी जीत : कृष्णा
कोडरमा. राष्ट्रीय जनता दल गझंडी पंचायत की बैठक दुर्गा मंडप प्रांगण में हुई. अध्यक्षता जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव ने की. मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश सचिव कृष्णा सिंह घटवार थे. संचालन अरुण पासवान ने किया. श्री कृष्णा सिंह ने कहा कि घटक दल एकजुट होकर मतदान के लिए काम करें, तो राजद प्रत्याशी सह विधायक […]
कोडरमा. राष्ट्रीय जनता दल गझंडी पंचायत की बैठक दुर्गा मंडप प्रांगण में हुई. अध्यक्षता जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव ने की. मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश सचिव कृष्णा सिंह घटवार थे. संचालन अरुण पासवान ने किया. श्री कृष्णा सिंह ने कहा कि घटक दल एकजुट होकर मतदान के लिए काम करें, तो राजद प्रत्याशी सह विधायक अन्नपूर्णा देवी भारी मतों से जीतेगी. बैठक को महेंद्र यादव, पंचायत अध्यक्ष प्रयाग यादव, उपाध्यक्ष शमशुल, सूरज सिन्हा, विनोद सिंह, अभय यादव, रमन यादव, सौकत अली, प्रदीप सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर शिव शंकर यादव, केदार पंडित, भूषण पंडित, बद्री सिंह, रफीक खान, मुश्ताक खान, राजेंद्र रविदास, प्रेम सिंह, महेश सिंह, बुद्धलाल सिंह, राजेंद्र सिंह, बाबूलाल भुईयां, विकास कुमार, जगदीश रवानी, मंसूर, सुरेश यादव, हमीद खान आदि मौजूद थे.