भाजपा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

मरकच्चो. भाजपा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को मुर्कमनाय, बेला, बहादुर पुर, देवीपुर, नावाडीह, दरदाही व नवलशाही गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में जिला महामंत्री प्रकाश साहा, मंडल अध्यक्ष अरुण यादव, उपाध्यक्ष विजय यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

मरकच्चो. भाजपा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को मुर्कमनाय, बेला, बहादुर पुर, देवीपुर, नावाडीह, दरदाही व नवलशाही गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में जिला महामंत्री प्रकाश साहा, मंडल अध्यक्ष अरुण यादव, उपाध्यक्ष विजय यादव, भूषण मोदी, केदार नाथ यादव, शशिभूषण चौधरी आदि शामिल थे.माले प्रत्याशी ने किया जन संपर्ककोडरमा विधानसभा क्षेत्र से माले प्रत्याशी रामधन यादव ने भी क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से माले के पक्ष में मतदान करने तथा गरीब व दबे कुचले की आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया. उन्होंने बच्छेडीह, ताराटांड, कुसमई, नवलशाही, भीमेडीह, विंडोमोह, खरकार आदि गांवों का भ्रमण किया. श्री यादव के साथ वीरेंद्र यादव, भोला साव, महेश साव, आफताब आलम, सद्दाम खान, विजय पंडित, आमिर खान आदि भी चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version