चुनाव को लेकर पुलिस का लक्ष्य परीक्षण शुरू

कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने को लेकर एसपी संगीता कुमारी के निर्देश पर जिला बल के जवान से लेकर पुलिस पदाधिकारी तक लक्ष्य परीक्षण करेंगे. गुरुवार से पांच दिवसीय लक्ष्य परीक्षण डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी के समीप शुरू हो गया है. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:04 PM

कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने को लेकर एसपी संगीता कुमारी के निर्देश पर जिला बल के जवान से लेकर पुलिस पदाधिकारी तक लक्ष्य परीक्षण करेंगे. गुरुवार से पांच दिवसीय लक्ष्य परीक्षण डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी के समीप शुरू हो गया है. एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस के जवान व पदाधिकारियों का लक्ष्य परीक्षण बारी-बारी से डीएसपी हरिलाल यादव के नेतृत्व में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो व पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल बढ़े, इसको लेकर इस तरह का आयोजन किया गया है. इस परीक्षण के दौरान यह भी पता चल जायेगा कि पुलिस के पास जो उपलब्ध आर्म्स (हथियार) है वह काम कर रहा है या नहीं. एएसपी ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस परीक्षण के दौरान राइफल, एके 47, इनसास, पिस्तौल, रिवॉल्वर आदि से लक्ष्य परीक्षण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि लक्ष्य परीक्षण में जिला बल के जवान से लेकर एसपी तक इसमें शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में भी चंदवारा स्थित पुलिस लाइन में नक्सल विरोधी अभियान को धारदार बनाने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. जिला बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों को लैंड माइंस, बम, एंबुस प्वाइंट आदि का प्रशिक्षण दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version