11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन पे से ट्रांसफर कर लिए 18 लाख, प्राथमिकी दर्ज

घरेलू नौकर पर लगाया आरोप, कार्रवाई करने की मांग की गयी

कोडरमा. जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मंडा निवासी व व्यवसायी ओमप्रकाश वर्णवाल (पिता स्व छोटेलाल वर्णवाल) से विश्वासघात कर फोन पे से लाखों रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना को लेकर ओमप्रकाश वर्णवाल ने डोमचांच थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया कि मनु मेहता (पिता दिलीप मेहता, काली मंडा नीचे टोला डोमचांच निवासी) पिछले तीन वर्षों से मेरे घर में घरेलू नौकर का काम करता आ रहा है. इसके कारण घर का विश्वासी सदस्य बन गया, वह मेरे बैंक खाता जो भारतीय स्टेट बैंक शाखा डोमचांच में है से संबंधित सारी जानकारी रखता था़. वह मेरा फोन पे का पासवर्ड भी जान गया था. उसने मेरे खाता से भिन्न भिन्न तिथियों में करीब 18 लाख 14 हजार 500 रुपये दूसरे के खाता में डाल कर सट्टा खेला है. मुझे मनु मेहता द्वारा उपरोक्त सारा रुपया निकालने की जानकारी घर में लगे सीसीटीवी कैमरा से 27 सितंबर को हुई. मैं अपना मोबाइल फोन अपने बगल में रखता था, इसी बीच दोपहर 2.39 मिनट पर मेरे मोबाइल के फोन पे से मनु मेहता द्वारा दीप्ति कुमारी सिंह के नाम पर 90 हजार रुपया भेज कर फिर मेरा मोबाइल मेरे ही बगल में रख दिया, जिसे सीसीटीवी में देखा जा सकता है. मुझे फोन पे का चेक करने नहीं आता था, लेकिन जब जानकारी लेकर चेक किया, तो मुझे पता चला कि मेरे खाता से करीब 18 लाख 14 हजार 500 रुपये की निकासी हो गयी है़ सट्टा खेलवाने में राजेश कुमार मेहता, पिटू कुमार मेहता (पिता मुन्नी लाल मेहता) शामिल हैं. इन्हीं दोनों के कारण मनु मेहता मेरे फोन पे से उपरोक्त राशि को दूसरे के खाते में भेजवाया है. दबाव बनाने के बाद कुछ पैसा वापस किया, पर पूरा पैसा वापस नहीं मिल रहा़ आवेदन में मनु मेहता उसके सहयोगी राजेश कुमार मेहता, पिंटू कुमार मेहता तथा जिसके खाता में रुपया भेजा गया है विद्या विभूति, सप्पु मेहता (पंकज मेहता), अमित कुमार मेहता, नसीब आलम, सत्यम कुमार चौधरी, राजेंद्र फार्मा, माधुरी देवी, कामेश्वर प्रसाद, मो रब्बानी, कुंदन कुमार, सतीश कुमार महतो, राहुल कुमार, दीप्ति कुमारी सिंह, विद्या राम मेहता वगैरह के विरुद्ध धोखाधड़ी करने एवं सट्टेबाजी द्वारा नाजायज रूप से रुपया हड़पने के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें