आजसू ने भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क किया
कोडरमा. आजसू कोडरमा विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत मोरिना कुरा, करमटांड़, हंसुआधारण, गझंडी, बोनाकाली, जरगा, रोहनियाटांड़, खरेडवा, बेलाटांड़, फुलवरिया, डुमरियाटांड़ आदि गांवों का दौरा किया. श्री यादव ने कहा कि कोडरमा विधानसभा में परिवर्तन की लहर चल रही है और भाजपा […]
कोडरमा. आजसू कोडरमा विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत मोरिना कुरा, करमटांड़, हंसुआधारण, गझंडी, बोनाकाली, जरगा, रोहनियाटांड़, खरेडवा, बेलाटांड़, फुलवरिया, डुमरियाटांड़ आदि गांवों का दौरा किया. श्री यादव ने कहा कि कोडरमा विधानसभा में परिवर्तन की लहर चल रही है और भाजपा आजसू गंठबंधन सबसे आगे है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव, सुरेश पासवान, संतोष यादव, संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार साव, रवि यादव, राजू यादव, संजय पासवान, दशरथ सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि थे.