बरकट्ठा में बदलाव की बयार है : महेंद्र
जयनगर. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव के पक्ष में महेंद्र दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डंडाडीह, बेको, पिपचो, नईटांड़, योगिया टिल्ला आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. श्री दास ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा के हाथों में इस विधानसभा की बागडोर है, मगर विकास की गति […]
जयनगर. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव के पक्ष में महेंद्र दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डंडाडीह, बेको, पिपचो, नईटांड़, योगिया टिल्ला आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया. श्री दास ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा के हाथों में इस विधानसभा की बागडोर है, मगर विकास की गति शून्य हो गयी है. इस बार बदलाव की लहर चल रही है. अभियान में पवन कुमार यादव, इलाही अंसारी, धानेश्वर राणा, राजू दास, रंजीत राणा आदि शामिल थे. इधर, प्रत्याशी की पत्नी जिप सदस्य चंदन देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. अभियान में आजसू के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंकर यादव, लाखपत यादव आदि शामिल थे.