कोयला चोरी के आरोप में एक को जेल
झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने रविवार को बंशी नाला हॉल्ट के समीप से कोयला चोरी के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरपीएफ प्रभारी सीबी दुबे ने बताया कि धनैता, बंशीनाला, फतेहपुर निवासी भुना यादव (पिता बुधन यादव) व उसके चार साथी रेलवे ट्रैक से कोयला चोरी कर रहे थे. इसी दौरान छापामारी कर आरपीएफ […]
झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने रविवार को बंशी नाला हॉल्ट के समीप से कोयला चोरी के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरपीएफ प्रभारी सीबी दुबे ने बताया कि धनैता, बंशीनाला, फतेहपुर निवासी भुना यादव (पिता बुधन यादव) व उसके चार साथी रेलवे ट्रैक से कोयला चोरी कर रहे थे. इसी दौरान छापामारी कर आरपीएफ ने भुना यादव को 80 क्विंटल 70 किलो कोयला के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार भुना को जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य फरार युवक राजू उर्फ राजदेव यादव, पप्पू यादव, लखन यादव व गोलकी यादव पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.