मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी

फोटो 16 कोडपी 1रैली को झंडी दिखाते शिक्षाविद डॉ बीएनपी वर्णवालजयनगर. आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह की ओर से भारत स्काउट-गाडइ हाइक कार्यक्रम के तहत पर्यावरण व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को झंडी दिखा कर शिक्षाविद डॉ बीएनपी वर्णवाल ने रवाना किया. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य राम किशुन यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

फोटो 16 कोडपी 1रैली को झंडी दिखाते शिक्षाविद डॉ बीएनपी वर्णवालजयनगर. आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह की ओर से भारत स्काउट-गाडइ हाइक कार्यक्रम के तहत पर्यावरण व मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को झंडी दिखा कर शिक्षाविद डॉ बीएनपी वर्णवाल ने रवाना किया. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य राम किशुन यादव ने बताया कि रैली में शामिल बच्चे पूर्व में गुप्त रूप से लगाये गये निशानों के आधार पर निशान खोजते-खोजते भ्रमण करेंगे और लोगों को मतदान तथा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. स्काउट के रूप में अभिषेक, आशीष, राहुल, गायत्री, राम प्रवेश, खालिद, सत्यम, परवेज, सूरज, विशुनदेव ने भाग लिया. स्काउट टीम के साथ प्राचार्य राम किशुन यादव, शिक्षक रंजीत राणा, शिव शंकर यादव आदि शामिल थे. रवानगी के मौके पर निदेशक कन्हाय चंद्र यादव, पंसस सहदेव जायसवाल, भाजपा नेता महावीर यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version