ओके… वोट डालने की अपील की गयी
17कोडपी4. दौड़ में शामिल अधिकारी व अन्य.डोमचांच. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ डोमचांच हाइस्कूल से शुरू हुई. जो शहीद चौक होते हुए महेशपुर चौक व अन्य क्षेत्रों में गये. इस दौरान वोट जरूर डालें का संदेश दिया गया. मौके पर […]
17कोडपी4. दौड़ में शामिल अधिकारी व अन्य.डोमचांच. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ डोमचांच हाइस्कूल से शुरू हुई. जो शहीद चौक होते हुए महेशपुर चौक व अन्य क्षेत्रों में गये. इस दौरान वोट जरूर डालें का संदेश दिया गया. मौके पर बीडीओ नारायण राम, सीओ रिंकू कुमार, जीपीएस नवीन कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार, मुकुंद श्रीवास्तव, विभूति सिंह आदि मौजूद थे.