झामुमो ने चलाया जन संपर्क अभियान

मरकच्चो. कोडरमा विस के झामुमो प्रत्याशी रवींद्र शांडिल्य ने प्रखंड के दरदाही, खेशमी, देवीपुर, पांडेयडीह, नवलशाही, जामू, नावाडीह आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर प्रखंड के लोहरा नावाडीह में बैठक हुई. बैठक में श्री शांडिल्य ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन द्वारा मात्र 14 माह में महिला आरक्षण बच्चियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:02 PM

मरकच्चो. कोडरमा विस के झामुमो प्रत्याशी रवींद्र शांडिल्य ने प्रखंड के दरदाही, खेशमी, देवीपुर, पांडेयडीह, नवलशाही, जामू, नावाडीह आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर प्रखंड के लोहरा नावाडीह में बैठक हुई. बैठक में श्री शांडिल्य ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन द्वारा मात्र 14 माह में महिला आरक्षण बच्चियों का मेडिकल व इंजीनियरिंग में नि:शुल्क पढ़ाई, सभी वर्ग के वृद्धों, पेंशन, सरकारी नौकरी में महिलाओें को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया गया. वहीं प्रवक्ता संजय पांडेय ने कहा कि श्री शांडिल्य युवा व ऊर्जावान प्रत्याशी है. उन्होेंने हमेशा जन समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 नवंबर को श्री शांडिल्य के नामांकन में मरकच्चो प्रखंड से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे. अभियान में नूनमन सिंह, गोविंद सोनार, अर्जुन बास्को, दीपक विश्वकर्मा, सुभाष सिंह, पिंटू सिंह, संतोष स्वर्णकार, विकास कुमार, उमेश वर्मा, बलदेव पांडेय, शंकर विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version