बसपा प्रत्याशी ने निकाली रैली
17 कोडपी 9. समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी सईद नसीम. झुमरीतिलैया. कोडरमा विस क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी सईद नसीम ने सोमवार को अपने नामांकन दाखिल में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में निकले बाइपास स्थित डॉ भीम राव आंबेेडकर चौक पर श्री नसीम ने बाबा आंबेडकर व सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा […]
17 कोडपी 9. समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी सईद नसीम. झुमरीतिलैया. कोडरमा विस क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी सईद नसीम ने सोमवार को अपने नामांकन दाखिल में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में निकले बाइपास स्थित डॉ भीम राव आंबेेडकर चौक पर श्री नसीम ने बाबा आंबेडकर व सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रैली में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभानंद राम, सचिव चंद्रमोहन चौधरी, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, जिला सचिव देवेंद्र कुमार, जिला महासचिव बीरेंद्र कुमार, बबलू, पप्पू, हिदायत, महेश राणा, अशोक पांडेय, रितेश, मोहित भदानी, कैलाश साव, बद्री साव, मिथिलेश सिन्हा, ललन कुमार, आनंद राय, गुलाम मुस्तफा, मो मुसलिम, शिवनंदन कुमार वर्मा, हरि सिंह, मुजाहीद, अरशद खान आदि शामिल थे.