17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नल भट्ट को मिला बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड

कोडरमा: सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ॲफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट नयी दिल्ली द्वारा आयोजित एक समारोह में बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया. समारोह का आयोजन 15 नवंबर को नयी दिल्ली में इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ द्वारा किया गया था. समारोह में पूर्व राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री […]

कोडरमा: सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ॲफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट नयी दिल्ली द्वारा आयोजित एक समारोह में बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया. समारोह का आयोजन 15 नवंबर को नयी दिल्ली में इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ द्वारा किया गया था.

समारोह में पूर्व राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री डॉ भीष्म नारायण सिंह, सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ओपी वर्मा, पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ जीवी जे, पूर्व सीबीआइ निदेशक जोगिंदर सिंह, ऑल इंडिया लॉ फोरम के प्रेसिडेट ओपी सक्सेना मौजूद थे. कर्नल भट्ट को बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड मिलने से सैनिक स्कूल तिलैया मे हर्ष का माहौल है.

प्राचार्य को विद्यालय के शिक्षकों, कर्मियों व विद्यार्थियों ने बधाई दी है. वही कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि हमारा यह शुरू से प्रयास रहा है कि सैनिक स्कूल तिलैया भारत का सर्वश्रेष्ठ आवासीय विद्यालय बने और अधिक से अधिक छात्र राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें