मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लायें

स्विप कोषांग के कार्यक्रमों का किया समीक्षाफोटो – 18 कोडपी 18मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक धीरज सिंह, डीडीसी व अन्यमतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक पहुंचे कोडरमा कोडरमा बाजार. मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक धीरज सिंह मंगलवार को हजारीबाग से कोडरमा पहुंचे. इस दौरान श्री सिंह ने स्विप कोषांग की ओर से मतदाताओं के बीच चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की समीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

स्विप कोषांग के कार्यक्रमों का किया समीक्षाफोटो – 18 कोडपी 18मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक धीरज सिंह, डीडीसी व अन्यमतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक पहुंचे कोडरमा कोडरमा बाजार. मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक धीरज सिंह मंगलवार को हजारीबाग से कोडरमा पहुंचे. इस दौरान श्री सिंह ने स्विप कोषांग की ओर से मतदाताओं के बीच चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की समीक्षा की. इस दौरान बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता ने पर्यवेक्षक को विभिन्न प्रकार के संचार माध्यमों से चलाये ज रहे अभियान की जानकारी दी. पर्यवेक्षक ने मीडिया कोषांग व मतदाता सहायता केंद्रों का भी निरीक्षण किया. श्री सिंह ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि स्विप द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से मतदान के दिन अवश्य लाभ मिलेगा. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 75 प्रतिशत मतदान के लिए चुनाव में लगे पदाधिकारी प्रतिबद्धता के साथ कार्यों का निष्पादन करें. उन्होंने कहा कि स्विप के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम बेहतर हैं. उन्होंने पदाधिकारियों को इसमें और तेजी लाने को कहा. मौके पर डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, सीडीपीओ साधना चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती, डीएसडब्लूओ मंजू रानी स्वासी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version