बरकट्ठा में लाल परचम लहरायेगा : श्यामदेव
जयनगर. बरकट्ठा से भाकपा माले प्रत्याशी श्यामदेव यादव ने बुधवार को प्रखंड के ककरचोली, डुमरी, सतडीहा, नवादा, आरा मुरगो, लतबेधवा, बदडीहा, योगियाटिल्ला आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि बरकट्ठा में जन संघर्षों की जीत होगी और लाल परचम लहरायेगा. उन्होंने कहा कि माले ने हमेशा संघर्ष किया है […]
जयनगर. बरकट्ठा से भाकपा माले प्रत्याशी श्यामदेव यादव ने बुधवार को प्रखंड के ककरचोली, डुमरी, सतडीहा, नवादा, आरा मुरगो, लतबेधवा, बदडीहा, योगियाटिल्ला आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि बरकट्ठा में जन संघर्षों की जीत होगी और लाल परचम लहरायेगा. उन्होंने कहा कि माले ने हमेशा संघर्ष किया है और इसका फल जरूर मिलेगा. अभियान में प्रखंड संयोजक मुन्ना यादव, भवानी यादव, ताहिर अंसारी, जितेंद्र दास, बैजनाथ यादव, इंद्रदेव यादव आदि थे.