सपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

मरकच्चो. सपा प्रत्याशी गोपाल यादव ने बुधवार को निमाडीह, असनाबाद, कटाही, कुंडी धनवार, धुंआडीह आदि गांवों का दौरा कर जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान धुंआडीह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बालेश्वर यादव ने की व संचालन गंगाधर यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 6:02 PM

मरकच्चो. सपा प्रत्याशी गोपाल यादव ने बुधवार को निमाडीह, असनाबाद, कटाही, कुंडी धनवार, धुंआडीह आदि गांवों का दौरा कर जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान धुंआडीह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बालेश्वर यादव ने की व संचालन गंगाधर यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से मौजूद सपा प्रत्याशी गोपाल यादव ने कहा कि लगातार एक ही दल के हाथ में शासन की बागडोर रहने के कारण इस क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया है. लोग सपा को एक मौका देकर देखें. विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जायेगा. मौके पर अर्जुन यादव, मुकेश यादव, कपिलदेव यादव, गणपत यादव, बहादुर सिंह, मो रफीक, सलीम मियां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version