भाषण में ग्रिजली के अभय अव्वल

19कोडपी13प्रतियोगिता के दौरान बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, प्राचार्य ओपी यादव व बच्चे.डीएवी में भाषण प्रतियोगिता हुई झुमरीतिलैया. स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड प्रशासन की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सेंट क्लेयर्स, सेक्रेड हार्ट, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर, मेरेडियन एकेडमी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल, गिजली विद्यालय व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 8:02 PM

19कोडपी13प्रतियोगिता के दौरान बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, प्राचार्य ओपी यादव व बच्चे.डीएवी में भाषण प्रतियोगिता हुई झुमरीतिलैया. स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड प्रशासन की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सेंट क्लेयर्स, सेक्रेड हार्ट, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर, मेरेडियन एकेडमी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल, गिजली विद्यालय व संत जोसेफ के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता ने स्वीप के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि लोगों के बीच लोकतंत्र को जीवित रखना स्वीप का उद्देश्य है, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें. प्रतियोगिता का विषय लोकतंत्र की आवश्यकता था. इसमें प्रथम अभय कुमार ग्रिजली विद्यालय, द्वितीय शुभम अंशुमान डीएवी, तृतीय पूनम नवरोजी डीएवी रहे. संचालन खुशमीत कौर ने किया. मौके पर डीएवी के प्राचार्य ओपी यादव, बीएचओ डॉ पंकज कुमार, स्वीप कोषांग की सुनीता कुमारी, नूतन कुमारी, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, राजा राम निराला, अनुज कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version