एक गांव, एक प्रखंड व एक जाति के हैं कई प्रत्याशी

जयनगर. विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौड़ में ही अजब-गजब नजारा देखने को मिला रहा है. एक गांव, एक प्रखंड व एक ही जाति के कई प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने से मतदाताओं की परेशानी बढ़ गयी है. बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक अमित कुमार यादव, झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव (चाचा-भतीजा भी हैं) व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 6:02 PM

जयनगर. विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौड़ में ही अजब-गजब नजारा देखने को मिला रहा है. एक गांव, एक प्रखंड व एक ही जाति के कई प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने से मतदाताओं की परेशानी बढ़ गयी है. बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक अमित कुमार यादव, झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव (चाचा-भतीजा भी हैं) व सपा प्रत्याशी आलोक सिंह एक ही प्रखंड चलकुशा के हैं. अमित व जानकी एक ही गांव चटकरी से आते हैं. वहीं भाकपा प्रत्याशी महादेव राम व माले प्रत्याशी श्यामदेव यादव चंदवारा प्रखंड के एक ही गांव कांको के रहने वाले हैं, जबकि झामुमो प्रत्याशी दिगंबर मेहता व जदयू प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता एक ही प्रखंड इचाक के हैं और एक ही जाति से आते हैं. ऐसे में मतदाताओं की मुश्किलें बढ़ गयी है कि किसे वोट दें और किसे नहीं दें. दूसरी ओर एक ही जाति से दो तीन प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में होने के कारण उनके रिश्तेदारों की परेशानी बढ़ी है कि वे आखिर किसे वोट करें. फिलहाल यादव जाति से तीन प्रत्याशी व मेहता जाति से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नामांकन का दौर अभी जारी है.

Next Article

Exit mobile version