कोडरमा के खरकोट्टा गांव में भेडिया के हमले से 19 पशु घायल

इसकी सूचना विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने कोडरमा बीडीओ सुमन गुप्ता को दी. बीडीओ ने मामले पर कार्रवाई करते हुए बीएएचओ डॉ निर्मला को सहयोगियों के साथ खरकोट्टा भेजा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 2:04 AM

कोडरमा : कोडरमा प्रखंड के खरकोट्टा गांव में सोमवार को एक भेड़िया घुस आया और दर्जनों पशुओं को घायल कर दिया. इसकी सूचना विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव ने कोडरमा बीडीओ सुमन गुप्ता को दी. बीडीओ ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएएचओ डॉ निर्मला को सहयोगियों के साथ खरकोट्टा भेजा. वहां सभी घायल पशुओं को एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगाया गया. बीएएचओ डॉ निर्मला ने बताया कि 19 मवेशी घायल थे़ सभी को इंजेक्शन लगाया गया. उन्होंने बताया कि तीसरे और सातवें दिन भी जाकर मवेशियों का उपचार किया जायेगा़ मौके पर उनके साथ अनुसेवक विनोद तिवारी, कृत्रिम गर्भाधान कराने वाले सदानंद कुमार के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version