गरीब का बेटा ही गरीबों का दर्द समझेगा : श्यामदेव

जयनगर. बरकट्ठा से माले प्रत्याशी श्यामदेव यादव ने प्रखंड के गडगी, कटिया, परसाबाद, तैतरोन आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं एक गरीब किसान का बेटा हूं. इसलिए गरीबों का दर्द समझता हूं. उन्होंने कहा कि माले ने हमेशा गरीबों व किसानों के लिए संघर्ष किया है और उन्हें पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

जयनगर. बरकट्ठा से माले प्रत्याशी श्यामदेव यादव ने प्रखंड के गडगी, कटिया, परसाबाद, तैतरोन आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं एक गरीब किसान का बेटा हूं. इसलिए गरीबों का दर्द समझता हूं. उन्होंने कहा कि माले ने हमेशा गरीबों व किसानों के लिए संघर्ष किया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि लोग जन संघर्ष की पार्टी माले को वोट देंगे. यदि मौका मिला, तो जन सवालों को सड़क से सदन तक ले जायेंगे. मौके पर राज कुमार पासवान, भोला यादव, अशोक यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version